जब हम Room heater ka istamal करते हैं तो दरअसल हीटर कमरे को तो गर्म रखता है पर जो कमरे में ऑक्सीजन लेवल मौजूद है उसे खींचकर उसे जलाता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है रूम हीटर से जो निकलने वाले कार्बन मोनोऑक्साइड गैस हमारी सांस के जरिए हमारे शरीर में पहुंचकर श्वसन तंत्र, अस्थमा मरीजों के लिए घातक साबित हो सकती है I
अस्थमा वाले मरीजों के लिए
जिन मरीजों को अस्थमा या सांस की दिक्कत होती है ऐसे मरीजों को रूम हीटर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ऐसे मरीजों में रूम हीटर से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड सांस की नली में पहुंचकर अस्थमा वाली मरीजों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है
त्वचा को रुखा करता हैं
जिन लोगों को त्वचा से संबंधित कोई समस्या है ऐसे लोगों को रूम हीटर का कम इस्तेमाल करना चाहिए यह हमारी त्वचा को रुखा करता है जिससे हमारी त्वचा जल जाती है और हमारी त्वचा और भी ज्यादा खराब होती है इसकी हवा से निकलने वाले जहरीले कण हमारी त्वचा में समा जाते हैं जिससे हमारी त्वचा और भी सेंसिटिव हो जाती है I
ब्रोंकाइटिस और साइनस
ऐसे मरीजों में रूम हीटर से एलर्जी हो सकती है और उनकी बीमारी बढ़ सकती है जैसे लगातार छींक आना कफ बनना और खांसी हो सकती है I
Read more:अलसी बीज के फायदे
अचानक दुर्घटना
रात भर बदं कमरे में हीटर चलने से हमें सांस लेने में दिक्कत हो सकती है जिसे हमारा ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है और मौत भी हो सकती है अगर आप भी ऐसा करते हैं तो यह बिल्कुल ना करें बंद कमरे में हीटर का इस्तेमाल न करें ऐसा करने से यह हमें कई बीमारियों से घेर लेता है।
Conclusion
दोस्तों तो हम इस Blog में जान चुके हैं कि रूम हीटर का इस्तेमाल कितना नुकसानदायक हो सकता है जिससे विभिन्न समस्याएं हो सकती हैं रात को बंद कमरे में इसका इस्तेमाल हमारे लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है ऑक्सीजन हमारे लिए कितना जरूरी है यह हम सभी जानते हैं दोस्तों ठंड के मौसम में बहुत सारी दिक्कतें हो जाती है लेकिन आप कभी भी Room heater ka istamal न करें
FAQ
Q1>रूम हीटर के नुकसान क्या-क्या है?
Ans-हीटर के लगातार इस्तेमाल से ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है जिससे सांस लेने में दिक्कत वाले मरीजों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है इससे स्किन एलर्जी, आंखों में नमी आदि कई सारी बीमारियां हो जाती हैं I
Q2>बंद कमरे में हीटर चलाने क्या होता है?
Ans-बंद कमरे में हीटर चलने से ऑक्सीजन जलता है और कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बन जाती है जो हमारे लिए जानलेवा साबित हो सकती है I
Q3>रूम हीटर कब तक चला सकते हैं?
Ans-रूम हीटर का इस्तेमाल सोते समय नहीं करना चाहिए सोने से पहले इसे जरूर बंद कर दें ,
Q4>मुझे अपना रूम हीटर कहां रखना चाहिए?
Ans-रूम हीटर को फर्श पर रखें इस मेज, स्टूल, ऊंची जगह पर ना रखें ज्यादा ऊंचाई पर लगाने से यह गिर भी सकता हैं जिससे आग लगने का खतरा पैदा हो सकता है I
Q5> रूम हीटर कितनी बिजली खाता है?
Ans- रूम हीटर लगभग 1 घंटे में एक से दो यूनिट तक बिजली खर्च करता हैं।